खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर)। चैनपुरा कस्बे में बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति में नवनिर्मित गोदाम भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी समिति अध्यक्ष रतनलाल बुरडक ने की। विशिष्ट अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक इफ्को के किशन सिंह बुरडक, प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक के सुरेश कुमार मीणा, उप रजिस्ट्रार ओमप्रकाश सेवदा, चैनपुरा सरपंच सुमन देवी वर्मा थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सहकारी समिति सदस्यों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पंचायती राज चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य कालूराम महला, भानाराम शेषमा, मुकेश टोडावता, जिला परिषद सदस्य हनुमान प्रसाद, संजू देवी का भी सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए सहकारी समिति में विभिन्न प्रकार की योजनाओं से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, थानाधिकारी हिम्मत सिंह, सरपंच छितरमल लोरा, सुरेश वर्मा, श्योजी राम बुरडक, सुभाष हरितवाल, रतन लाल यादव, पिपराली पूर्व प्रधान संतोष वर्मा, भंवर लाल वर्मा, देवीलाल बुरडक सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।