खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के पुराने बस स्टेंड पर वार्ड दो के निवासी महेश चंद्र शर्मा के घर दोहरी खुशी एक साथ आई है । महेश चंद्र शर्मा कि पुत्री ओर पुत्रवधू दोनों ने एक साथ डाक्टरेट कि उपाधी हासिल कर परिवार व कस्बे का नाम रोशन किया है । महेश चंद्र शर्मा कि पुत्री मोनिका ओर पुत्र वधू पूजा शर्मा ने एक साथ पीएचडी कि डिग्री प्राप्त कर परिवार में दोहरी खुशी दी है । महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुत्री मोनिका व पुत्रवधू पूजा को जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला ने पीएचडी कि मानक उपाधी प्रदान कि है। पूजा को भौतिक विज्ञान में मोनिका को हिंदी विषयो में शोध कार्यो के लिए पीएचडी कि डिग्री प्राप्त हुई है । पूजा ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर डा सुनिल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में तों मोनिका ने डा शक्तिदान चारण के मार्गदर्शन में पूरा किया है । ननद व भावज को एक साथ पीएचडी कि उपाधी प्राप्त होने पर परिवार में खुशी ओर जश्न का माहौल नजर आया । महेश शर्मा के घर दिन भार बधाई देने वालो का तांता लगा रहा । मोनिका शर्मा जयपुर में निजी स्कूल में अध्यापिका है वही पूजा शर्मा कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही है।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh