बड़वासी -स्व. श्रीमती कमला देवी w/o सूबेदार रामप्रताप दूत की पुण्यतिथि 25/12/2020 के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वासी में कक्षा 9 व 10 की 47 बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान प्रधान राजेन्द्र जी माहिच ने आयोजनकर्ता सूबेदार रामप्रताप दूत,सुनील कुमार दूत व रोहित कुमार दूत को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच एडवोकेट विजेंद्र दूत,पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, घासीराम जी दूत,कमल इन्दोरिया,विजेंद्र सीगड़,सुगनाराम दूत, पनाराम दूत,सूबेदार नेमीचंद दूत,हरपाल दूत,रामकुमार बोयल,शीशराम सीगड़,अरुण दूत,बनवारी दूत,अनील दूत,संजय दूत,आशीष सीगड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh