सोमवार, 28 दिसंबर 2020

आजीविका के लिए स्वरोजगार अपनाएं युवा


चूरू।
गांव घांघू में मामा भांजा टायर ट्यूब सेंटर का शुभारंभ सोमवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने किया। इस मौके पर जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष दर्जी ने सेंटर संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेरोजगारी के इस दौर में स्वरोजगार भी आजीविका का एक बेहतर जरिया हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं प्राप्त कर सकता है लेकिन स्वरोजगार करने वाला व्यक्ति न केवल स्वयं की आजीविका प्राप्त कर सकता है, अपितु समय के अनुसार अपनी मेहनत व विजन से अपने काम को बढाकर दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम से शुरू करके उद्यमियों ने अपनी मेहनत व काबिलियत से अपने रोजगार को बड़ा बनाया है, ऐसे बहुत से उदाहरण हमारे सामने आते हैं।  
प्रोपराइटर हनुमान एवं देवीलाल धाणक ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका मुख्य ध्येय रहेगा। इस दौरान बन्ने खां, वार्ड पंच अकरम, शिशपाल धाणक, भानीराम धाणक, सुभाष धाणक, अशोक कुमार मेघवाल, रफीक कुरैशी, खुशी मोहम्मद, जीवण अली व्यापारी, अब्बास अली, जाकिर व्यापारी, सूबेदार मोहिद्दीन खां, रामजीलाल कस्वां आदि मौजूद थे।


Share This