शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ का 100 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया


नवलगढः
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़  में आज दिनांक 21.01.2021 को सेठ जी.बी.पोदार कॉलेज का 100 वाँ स्थापना दिवस एवं कॉलेज संस्थापक व भामाशाह डॉ. रामनाथ ए. पोदार की 112वीं जन्म जयन्ती हर्षोल्लास से डॉ. रामनाथ पोदार सभागार में मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशाषी निदेशक  श्री शानभाग जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर  जाँगिड़, विशिष्ट  अतिथि डॉ. अनिल शर्मा, रविन्द्र जी पुरोहित, सुशिल मील , बीरबल सिंह गोदारा, कॉलेज उप-प्राचार्य,पोदार टी. टी. कॉलेज प्राचार्या, पोदारजी.पी.एस. प्राचार्य, पोदार हिन्दी मिडियम प्राचार्य, पोदार आई.टी.आई. प्राचार्य, पोदार प्राइमरी इंचार्ज, पोदार टाईनी टोडलर नवलगढ़ व बेरी प्राचार्या , सी.ए.ओ., पोदार हवेली म्युजियम इंचार्ज, एलायंस क्लब सदस्य एवं सभी स्टाफ सदस्य, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजली के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू द्वारा दिया गया।प्रो. मालू ने बताया कि इस ट्रस्ट के लिए यह 100वाँ वर्ष हम सब के लिए गर्व का विषय हैं। ट्रस्ट द्वारा स्थापित संस्थान 100 वर्षो से समाज में शिक्षा का प्रकाश  फैला रहे हैं। डॉ. रामनाथ ए. पोदार एक अनुपम एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के थे। उनके द्वारा राजनीति, खेल, शिक्षा में योगदानआज भी हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।डॉ. रामनाथ ए. पोदार विशिष्ठ पर्यावरण्विद एवं महामानव रहे। उनके द्वारा नवलगढ़ में गाँधीपार्क एवं महाविद्यालय परिसर में हरितिमा की चादर विकसित की गई हैं।डॉ. रामनाथ ए. पोदार सच्चे गाँधीवादी थे।जिन्होने हमेशा समाज के शोषित , दलित व दबे-कुचले लोगो की सेवा की हैं।

प्रो. मालूजी के सम्बोधन के पश्चात् अलायन्स क्लबइन्टरनेशनल  द्वारा ट्रस्ट के चेयरमेन, उद्योगपति, भामाशाह , समाजसेवी श्री कान्ति कुमार आर. पोदार को आठवां स्वामी कृष्णानन्दजी सरस्वती पुरूस्कार डॉ. जाँगिड़ एवं डॉ. अनिल शर्मा एवं एलायंस क्लब सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वामी कृष्णानन्द सरस्वती को मॉरीशस का गाँधी कहा जाता है। स्वामीजी द्वारा समाज सेवा में अभुतपूर्व योगदान दिया गया हैं। भामाशाह श्री कान्ति कुमार आर. पोदार को यह पुरुस्कार  प्रदान करते हुए हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।आपका नवलगढ़ के प्रति  यह स्नेह हमेशा  बनारहे। एलायंस क्लब आपके उतम स्वास्थ्य की कामना करता हैं।



अगले क्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर जाँगिड़ ने अपने उद्बोधन के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक, चैयरमेन का शिक्षा  में योगदान हेतु आभार जताया। उन्होंने बताया कि पोदार शिक्षण  समूह का शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा हैं। डॉ. रामनाथ पोदार द्वारा शिक्षण संस्थान द्वारा स्थापना कर नवलगढ़ ही नहीं सम्पूर्ण राजस्थान एवं देष में शिक्षा की अलख जगाई है।आज देष भर में पोदार शिक्षण  संस्थान में  पढे़ हुए बच्चे प्रशासनिक , राजनीतिक पदों पर पहुंचे है।आज हमें ऐसी महान विभूति का कृष्णानन्द सरस्वती सम्मान् प्रदान करते हुए हमें गर्व हो रहाहैं।

विषिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र जी पुरोहित ने अपने सम्बोधन में बताया कि डॉ. रामनाथ ए. पोदार को ईश्वर  की अनुपम कृति बताया। जिन्होंने मानव सेवा को ही नारायण सेवा माना हैं। इस अवसर पर श्री पुरोहित ने डॉ. कान्ति कुमार आर. पोदार का नवलगढ़ एवं देश  भर के लिए किए गए कार्यों के लिए आभार जताया।

इसी क्रम में श्री बीरबल गोदारजी ने बताया कि डॉ. रामनाथ ए. पोदार ने जो षिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया हैं उससे शेखावाटी का प्रत्येक व्यक्ति आपका हमेशा  ऋणी रहेगा। हमें आपके जीवन से हमेशा  प्रेरणा मिलती रहेगी। डॉ. रामनाथ ए. पोदार की तुलना किसी से करना सूरज को दीपक दिखाना हैं।

कार्यक्रम के अन्त में पोदार कॉलज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा बाहर से पधारे सभीअतिथियों का आभार जताया। उन्होने चेयरमेन श्री कान्ति कुमार आर. पोदार को प्रदान किए गए आठंवे स्वामी कृष्णानन्द सरस्वती पुरूष्कार प्रदान करने के लिए अलायन्स क्लब इन्टरनेशनल  का भी आभार जताया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री कान्ति कुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी पोदाराइट्स को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुक्तक शर्मा द्वारा कियागया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।





Share This