Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डूण्डलोद में मनाया दूध फूल महोत्सव व् जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा का किया सम्मान


डूंडलोद -
डूण्डलोद में नव वर्ष के आगाज दूध महोत्सव मनाकर किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला परिषद  सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा  तथा विशिष्ट अतिथि ठाकुर रघुवेन्द्र सिंह, शिक्षाविद के.डी. यादव, सुमन माहिच, मुकेश शर्मा (उप सरपंच), राधेश्याम  सैनी (भूतपूर्व सरपंच),  तथा अन्य अतिथिगण सुभाष  जांगिड़, रणवीर सिंह, भीमसिंह, रघुवीर सिंह, बनवारी जांगिड़, सुरेश  नुआवाला , रामचंद्र गढ़वाल के अलावा सैकड़ों युवा व नागरिकगण उपस्थित रहें।इस मोके पर नवनिर्वाचित भाजपा के जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा का सम्मान भी किया गया। साथ ही गोदारा ने सभी का आभार भी व्यक्त किया।  इस अवसर पर युवाओं से नशामुक्त  होकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए दूध जैसी चीजों को उपयोग में लेने की अपील की। युवाओं ने नशा  मुक्ति का संकल्प लिया।