Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीएसएनएल द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा ऑप्टिकल फाइबर अब मुकुंदगढ़ में भी


खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़ -बीएसएनएल द्वारा ऑप्टिकल फाइबर माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा भारत  फाइबर की मुकुंदगढ़ कस्बे में शुरुआत कर दी गई है। महाप्रबंधक बीएसएनएल झुंझुनू राकेश कुमार ने मुकुंदगढ़ का दौरा किया और उपभोक्ताओं को इस बारे में अवगत कराया। बीएसएनएल भारत फाइबर इंटरनेट के द्वारा 300 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड दे रहा है। सभी उपभोकताओं की उनकी जरुरत के हिसाब से अलग अलग टैरिफ प्लान उपलब्ध हैं। 849 प्लान में 849 रुपए प्रतिमाह में 100 एमबीपीएस स्पीड दी जा रही है। 1277 रूपए प्रति माह में 200 एमबीपीएस स्पीड दी जा रही है। साथ में टेलीफोन पोर्ट से असीमित वॉयस कॉलिंग की फैसिलिटी भी दी जा रही है। उपभक्ताओं में भारत फाइबर की सुविधा शुरू होने पर खुशी प्रकट की। महाप्रबंधक ने उपभोक्ताओं को अच्छी आफ्टर सेल सर्विस का भरोसा दिलाया। उपमहाप्रबधक प्रमोद राहड़, सहायक महाप्रंधक सुभाष आबूसरिया  , जेटीओ देवेंद्र, जू.इ प्रीतम  भी मुकुंदगढ़ दौरे पर महाप्रबंधक के साथ थे।