Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में 102 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन।


खबर - कुलदीप सांखला

मुकुंदगढ़ ।कस्बे के नगर पालिका चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन शुक्रवार को उप तहसील कार्यालय में कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए ।सभी प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी कपिल उपाध्याय के समक्ष अपने नामांकन प्रस्तुत किए ।कांग्रेस उम्मीदवारों ने प्रधान दिनेश सुडा के नेतृत्व में एक साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले कांग्रेस समर्थकों ने कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गोपीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना कर उप तहसील कार्यालय तक डीजे के साथ रैली निकाली। नामांकन भरने के बाद पहुंचे कांग्रेस नेता डा, राजपाल शर्मा ने मुकुंद गढ़ नगर पालिका में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस का बोर्ड बनाने का दावा किया ।वहीं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कहा कि विकास कार्यों के दम पर जीतेंगे चुनाव। वहीं दूसरी ओर भाजपा के 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा 66 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।मुकुंदगढ़ नगरपालिका के लिए इस बार 25 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं ।वही आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा कांग्रेस व भाजपा अपनी अपनी जीत के दावे तो कर रहे हैं ।लेकिन इन दावों की हकीकत किस के पक्ष में होगी यह तो वक्त ही तय करेगा।