नवलगढ : राजस्थान विश्वविधालय के डॉ रामनाथ आनन्दीलाल पोदार प्रबन्धन संस्थान् के 7 सदस्य सलाहकार परिषद का पुर्नगठन किया गया है।राजस्थान विश्वविधालय के कुलपति प्रो राजीव जैन ने संस्थान् के सलाहकार परिषद के पुर्नगठन के आदेश जारी किये है।सलाहकार परिषद में दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ की ओर से राजस्थान विश्वविधालय सीनेट के आजीवन सदस्य डॉ अखिल शुक्ला, एडवोकेट एवं प्रो एम सी मालू का मनोनयन किया गया है।इनकी अतिरिक्त पांच अन्य सदस्यों में इन्दरा गांधी मुक्त विश्वविधालय के कुलपति प्रो नागेश्वर राव, कोटा विश्वविधालय के पूर्व कुलपति प्रो बी एल वर्मा, स्टेटबैंक ऑफ इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक अश्वनी भाटिया, एक्सीस बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक हेमन्त कोल, डॉ रामनाथ आनन्दीलाल पोदार प्रबन्धन संस्थान के निदेशक (पदेन सदस्य) का मनोनयन किया गया है। यह सलाहकार परिषद संस्थान् के सुचारू संचालन के लिए कार्य करेगी।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमारआर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने नवगठित सलाहकार परिषद के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और आशा व्यक्त की यह नवीन कार्यकारणी पोदार प्रबन्धन संस्थान जयपुर की चहुमुखी प्रगति के लिए कार्य करेगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh