करौली। कलाकारों ने कठपुतली नृत्य के माध्यम से कोरोना से बचाव और सतर्कता बरतने का संदेश दिया ।निदेशक विनोद लोधा ने बताया कि वीरांगना अवन्तीबाई विकास संस्थान द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से करसौली, सिकरौदा, वनकी और तिघरिया गांव में कठपुतली नृत्य का आयोजन किया, जिसमेें दर्शकों को मास्क का उपयोग, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज, दो गज की दूरी रखने एवं एक अंतराल के बाद हाथों की धुलाई के लिए प्रेरित किया एवं राज्य सरकार के कोरोना बचाव संबंधी घटकों को कठपुतली नृत्य और संवाद के माध्यम से प्रस्तुत किया। कठपुतली नृत्य दौरान कलाकारों ने बताया कि कोरोना से डरें नहीं, घबरायें नही, सर्तकता बरतें और बचाव उपायों को अपनायें।
आमजन होगा सर्तक और जागरूक
निदेषक ने बताया कि कठपुतली नृत्य के माध्यम से कोरोना से बचाव संदेशो के प्रसारित होने आमजन की सर्तकता और बचाव गतिविधियों को अपनायेंगे और जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो मास्क का उपयोग अवष्य करेंगे एवं भीड वाले स्थानों पर जाने से परहेज के साथ सफाई पर ध्यान देंगे।