शनिवार, 30 जनवरी 2021

मां शेरावालिए तेरा बेटा आ गया...


स्वप्निल सक्सेना 

उदयपुरवाटी:-कस्बे के गणेश मंदिर से सकराय स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकंभरी मंदिर तक चुनरी पदयात्रा निकाली गई। कोट, कोट बांध होते हुए पदयात्रा शाकंभरी माता के मंदिर पहुंची। शाकंभरी कुटुंब के इस आयोजन में 1किमी. लंबी चुनरी मां शाकंभरी को अर्पित की गई। इससे पहले चुनरी की विधिवत् पूजा-अर्चना हुई। दौरान सैकड़ों महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। तेज धूप की गर्मी के बीच भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ। पदयात्रियों के लिए जगह-जगह फल, अल्पाहार व जलपान की व्यवस्था की ग ई। ‌पदयात्रा में प्रवासी श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर माता की चुनरी थामी। युवाओं का दल डीजे पर थिरकते हुए शाकंभरी पहुंचा।  पदयात्रा में अमित सौंथलिया, रामस्वरूप सैनी, नितेश सैनी, शंभू पोद्दार, आचार्य नरेश जोशी, सुभाष अग्रवाल, मुकेश वर्मा, श्यामसुंदर, सुरेंद्र अग्रवाल, मूलचंद सैनी, शोभित सक्सेना, रामकुमार अग्रवाल, गोविंद वाघला, सुनीता अग्रवाल, अर्चना गोयल, राज योगी, मोनिका अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मुकेश गोयल, शकुंतला अग्रवाल समेत समस्त कार्यकर्त्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।


Share This