डूण्डलोद-डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद व झुन्झुनू के सचिव बी. एल. रणवा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए विद्यालय प्रबन्धन ने यह निर्णय लिया है कि वर्तमान स़त्र में विद्यालय द्वारा अभिभावकों से शिक्षण शुल्क का 70 प्रतिशत ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिभावक विद्यालय परिवार का हिस्सा हैं और आवश्यकतानुसार सहयोग करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh