नवलगढ़ । वार्ड नंबर 7 में स्थित सीए जितेंद्र कुमावत ने अपने कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शोएब खत्री उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया एवं पार्षद एव निजी शिक्षण संस्थान संघ सचिव पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद महेंद्र सैनी, पार्षद खालिक लंगा, पार्षद तबस्सुम बानो, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सिगड, चिकित्सा अधिकारी सुरेश भास्कर, का माला एवं साफा पहनाकर जितेंद्र कुमावत एवं नीलम कुमावत ने स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान नरेंद्र बुगालिया ,सलाम खत्री,कलाम खत्री, अनु महर्षि, धर्मेंद्र पारीक, एम.डी अमन चोपदार, गणेश कुमावत, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मिश्रा ने किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh