शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

पोदार काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा बैंकिंग प्रणाली के प्रति लोगो को किया जागरूक।


नवलगढः
पोदार काॅलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वधान में बैंकिंग प्रणाली के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वाणिज्य विभागाध्यक्ष के निर्देशन  में किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरी व्यापारियों एवं ग्रामीण लोगो को बैंकिंग प्रणाली के बारें में जानकारी दी गई। जिससे जनता बैकों की आधुनिक प्रणाली से लाभान्वित हो सकें। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह एवं पोदार काॅलेज उप प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर वाणिज्य संकायों के सभी व्याख्यातागण मौजूद रहें।


Share This