खेतड़ी दुधवा नांगलिया (खेतड़ी) डाकघर के पोस्टमास्टर रामानंद शर्मा को भारतीय डाक विभाग झुंझुनू द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया । पोस्टमास्टर शर्मा को यह सम्मान झुंझुनू डिवीजन में समस्त प्रकार की चलाई गई योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। यह सम्मान शर्मा को राजस्थान पक्ष्मी
क्षेत्र जोधपुर के पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक जोधपुर तरुण शर्मा, डाक अधीक्षक हरलाल सैनी, खेतड़ी निरीक्षक ओम दत्त कुमावत, चिड़ावा डाक निरीक्षक प्रदीप कुमार , सहायक अधीक्षक चैन सिंह, सहायक अधीक्षक सुमित सैनी, नवलगढ़ निरीक्षक भी उपस्थित थे। यह सम्मान मिलने पर शर्मा को दूध व सरपंच राजबाला उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर पूर्व सरपंच जगदीप शर्मा शिमला सरपंच रीना देवी , ठाठ वाडी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव, शिमला उप सरपंच कृष्ण फौजी पूर्व उप सरपंच मामचंद शर्मा ,दूधवा के पूर्व उप सरपंच बुधराम गुर्जर , सामाजिक कार्यकर्ता नरेश खटाना, नेतराम गरा टी, रमेश कुमावत, लीलाधर वर्मा सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Rajasthan
Shimla