शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पोदार कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमीनार|


नवलगढ़-
पोदार कॉलेज, नवलगढ़ पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की प्रेरणा से “मानसिक स्वास्थ्य”पर सेमीनार का आयोजन| सेमीनार का आयोजन राजनीतिक विभाग के तत्वाधन मे किया गया | कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता प्रो. अनिल शर्मा, पोदार बी. एड. कॉलेज के उप-प्राचार्य एवं मनोविज्ञान के प्रवक्ता थे | उन्होने अपने सम्बोधन मे मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक कमजोरी, तनाव, मानसिक रोग के कारण, बचाव के उपाय एवं दुष्प्रभाव के बारे मे बताया |

कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उप- प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी ने कहा कि मानसिक कमजोरी अवसाद का प्रमुख कारण है | इस रोग की सबसे खतरनाक स्थिति व्यक्ति की जान जाना हो सकती है | आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है | विपरीत परिस्थितियों मे व्यक्ति को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए | दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्म विस्वास से व्यक्ति हर वाधाओं को पार कर सकता है |  इस अवसर पर कला संकाय के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता मौजूद रहे |



Share This