खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर किसानो का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सूरजगढ़ क्षेत्र में रघुनाथपुरा गांव में टोल बूथ पर किसानो व युवाओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध का बिगुल फूंक दिया। युवा नेता राजेश गोदारा के नेतृत्व सयुंक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानो व युवाओ ने किसानो के समर्थन में रघुनाथपुरा टोल बूथ को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया। इस दौरान किसानो व युवाओ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। राजेश गोदारा व अन्य ने बताया की जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून विधेयक को वापिस नहीं लेगी वे तब तक टोल को अनिश्चित समय तक बंद कर शांतिपूर्ण रूप से धरना जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान किसान नेता अंतर् सिंह ठोलिया ,जाट समाज अध्यक्ष जगदेव सिंह खरडिया,विशाल चौधरी,मनिश योगी,प्रदीप धतरवाल,मनिष भालोठिया,विक्रम शेखावत,कमलेश स्वामी,अमीष मान,विकाश स्योराण,लखनसिहं,शलेश गजराज,नवदीप खरड़िया,मातुराम भालोठिया,नितिन शर्मा,महेश गुजर,नरेन्द्र कुमार,सुनिल कुमार,बनवारी भाम्बू,अनूप कुमार,अरविन्द कुमार,कर्मवीर,रोहितास राव सहित लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Surajgarh