शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

पोदार काॅलेज के विद्यार्थियों ने केन्द्रीय बजट का किया सर्वे


नवलगढ:
पोदार काॅलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने बजट सत्र 2021-22 की घोषणा के बाद गणेश  पुरा नवलगढ में जनमानस का सर्वे किया और बजट के प्रति लोगो की क्या रूझान रहें उनकी जानकारी हेतु बजट के बारें में चर्चा की जिसके परिणाम स्वरूप कुछ लोगो ने इसे जनहित में बताया औरकुछ लोगो ने इसे सरकारी योजनाओं को बढावा देने की खानापूर्ति कहा। किसी ने इसे राजस्व वसूल करने का बजट कहा और किसी ने इससे आम आदमी के लिए हितकारी बजट बताया। चिकित्सा सुविधाओं के लिए दिये गये अतिरिक्त बजट की आमजन ने सराहना की।इस प्रकार लोगो की बजट के प्रति सकरात्मक व नकारात्मकअभिव्यक्ति रही। सर्वे के दौरान वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष साथ रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए ऐसा सर्वे कार्य बहुंत ही लाभदायी रहेगा।




Share This