शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

पोदार कॉलेज के पिम्स (प्रंबंधन विभागं) में वेबीनार का आयोजन



नवलगढ़ -पोदार कॉलेज नवलगढ़ में पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमारआर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की प्रेरणा से ‘‘पोदार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’’ में ‘‘एजुकेशन  एंड कैरियर गाइडेंस’’ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ. जे.पी. कड़वासरा (मनोवैज्ञानिक) ने विद्यार्थियों के शिक्षा का वास्तविक अर्थ बताते हुए कैरियर में आगे  बढ़ने के लिए मार्गदर्षन किया और साथ ही विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य और विजन को तय करके ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस वेबीनार में बी.बी.ए. व बी.सी.ए. के विद्यार्थियों ने भाग लिया।पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश  महला सहित सभी व्याख्याता मौजूद रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्ति कुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी वेबीनार विद्यार्थियों कों अपने कैरियर के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।




Share This