Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज के गणित विभाग में वेबीनार का आयोजन ।


नवलगढ :
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार कॉलेज में गणित विभाग में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय आप्टिमाइजेशन तकनीक था। वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ ए के मलिक, सहायक आचार्य गणित, बी के बिडला इंस्टीटयूट ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, पिलानी थे । डॉ मलिक ने गणित विषय के ऑप्टिमाइजेशन सिद्वांत के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी विद्यार्थियों को अच्छी तरफ से दी साथ ही उन्होंने ऑप्टिमाइजेशन के दैनिक व्यवहार में उपयोग के विषय में भी चर्चा की। यह सेशन विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक लाभदायक रहा । इस कार्यक्रममें गणित विषय के 84 विद्यार्थी उपस्थित थें। डॉ मलिक ने बताया कि पोदार कॉलेज में व्याख्यान देना उनके लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य ने सभी श्रोताओं को कॉलेज एवं मुख्य वक्ता का परिचय दिया । कार्यक्रम की समापन पर गणित के विभागाध्यक्ष प्रो विधाधर शर्मा ने पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की ओर से मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस वेबीनार में अन्य गणित विषय के सहायक व्याख्याता उपस्थित थे।