नवलगढः पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित षिक्षण संस्था पोदार कॉलेज में ‘‘राष्ट्रीय कार्यशाला व फैकल्टी डेवलपमेंट ‘‘ का आयोजन किया
गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ एन एस धर्माधिकारी, पूव र्नैक को रटीम के सदस्य व शिक्षाविद , पुणेरहें। डॉ धर्माधिकारी ने बताया कि शिक्षकों का विकास होने से समाज का उत्थान अवश्य होता है। इस हेतु डॉ धर्माधिकारी ने व्यक्ति के विकास में सहायक होने वाले कई सुझाव दिये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के व्याख्याता ने भाग लिया तथा दिए गए सुझावों को व्यक्तिगत जीवन में प्रासंगिक करने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ एन एस धर्माधिकारी, पूव र्नैक को रटीम के सदस्य व शिक्षाविद , पुणेरहें। डॉ धर्माधिकारी ने बताया कि शिक्षकों का विकास होने से समाज का उत्थान अवश्य होता है। इस हेतु डॉ धर्माधिकारी ने व्यक्ति के विकास में सहायक होने वाले कई सुझाव दिये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के व्याख्याता ने भाग लिया तथा दिए गए सुझावों को व्यक्तिगत जीवन में प्रासंगिक करने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस तरह के फैकल्टी डिवलपमेंट कार्यक्रम कॉलेज स्तर पर निरन्तर आयोजित होते रहने चाहिए। विद्यार्थियों को उच्चस्तर की गुणवता युक्त शिक्षा दी जा सकें।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh