चेलासी-ग्राम चेलासी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव और भामाषाह मान सम्मान समरोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री बीरबल सिंह गोदारा व अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या वेदकौर जी, विषिष्ट अतिथि श्री पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, श्रीराम फाण्डन, जयराम, रामावतार दूत, कमान्डेड प्यारेलाल, पूर्व प्राचार्य भैंरूसिंह गढ़वाल, श्रीराम लाम्बा, नारायण निर्मल व राजकुमार लाम्बा थे। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया व भामाषाहों को प्रसस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में वेददूत, रामधनदूत, रामपाल लाम्बा सांवरमल लाम्बा, राकेष लाम्बा, राजेन्द्र निर्मल, नरेन्द्र महण, प्यारेलाल, सुभाष लाम्बा, देवीदत्त, दषरथ सिंह, इस्लाम खाँन, रामचन्द्र सैनी, नरेष शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
Categories:
Education
Entertainment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh