नवलगढ़ -भाजपा नवलगढ़ शहर मंडल का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ पाटोदिया अतिथि गृह में हुआ । शिविर का उद्धघाटन माँ भारती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ , उद्धघाटन सत्र की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने की वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुकांत रुथला ने भाजपा का इतिहास और विकास विषय रखा जिसमे
उन्होंने बताया किस प्रकार एक कड़े संघर्ष के बाद कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत से मात्र दो सीटों से आज प्रचंड बहुमत के साथ पूरे भारत में मजबूती से बूथ सत्र तक किस प्रकार कार्य कर रही है । दूसरे सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता बजरंगलाल डीडवानिया ने की, 2014 के बाद भारत की राजनीती में आया बदलाव विषय पर पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश जांगिड़ मुख्य वक्ता रहे उन्होंने इस विषय में कार्यकर्ताओ को बताया पूर्ववर्ती सरकारों की योजनाओ की तुलना में 2014 के बाद भाजपा की सरकार ने अंत्योदय को सिद्धांत मानकर आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओ की शुरआत की और धरातल पर लाये साथ ही धारा 370 , तीन तलाक ,राममंदिर निर्माण जैसे साहसी फैसले लेने का काम भाजपा ने किया । तीसरे सत्र की अध्यक्षता पूर्व सहवृत सदस्य रतनलाल कुमावत ने की व मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सैनी ने प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलताएं विषय सभी कार्यकर्ताओ के बीच रखा जिसमे उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार राजस्थान में मात्र युवाओ , किसानो और आमवर्ग को ठगने का काम किया है साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओ को नाम बदलने और बंद करने का काम किया ,पुरा राजस्थान इस कांग्रेस कुशासन से त्रस्त है | चौथे सत्र की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका चेयरमैन जुगलकिशोर सैनी ने की और मुख्य वक्ता के रूप भाजयुमो जिला मंत्री सुनील सामरा ने सोशल मिडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर सत्र लिया जिसमे उन्होंने बताया की किस प्रकार से एक सकारात्मक रूप से राजनीती क्षेत्र में सोशल मिडिया की आज महती भूमिका है हमें पार्टी के द्वारा किये गए कार्यक्रम, आंदोलन, आम मुद्दे इन सभी को सकारात्मक सोच के साथ सोशल मिडिया का प्रभावी उपयोग किया जा सकता है । पांचवे सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी ने की व मुख्यवक्ता के रूप जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कार्यपद्धति व संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय रखा जिसमे उन्होंने संगठन की पद्दति बताते हुए कहा की भाजपा राष्ट्र को प्रथम मानती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक की कार्य रचना एक समान है राष्ट्रवाद, सुशासन और अंत्योदय के सिदांत को हम बूथ स्तर तक लेकर जाते है इसलिए हर कार्यकर्ता को स्वयं की भूमिका का निर्वहन उचित रूप से करना चाहिए | मंडल प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश मिंतर, वरिष्ठ भाजपा नेता सांवरमल सामरा, पार्षद जयंती बील, पार्षद हरिसिंह सोलंकी, मंडल महामत्री विजय सोती,मंडल महामंत्री श्याम सिंह तंवर,मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, मंडल उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद सोनी, मंडल उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, मंडल मंत्री सुमित टेलर, मंडल उपाध्यक्ष तरुण मिन्तर, मंडल मंत्री रवि शर्मा,सँकल्प सिद्धि अभियान संयोजक धर्मेंद्र गढ़वाल, शब्द प्रकाश बियाण, एडवोकेट पिंकी मिश्रा, सज्जन कुमार शर्मा, रामाकांत शर्मा, संपत कुमार जांगिड़, मेघराज सिंह सोलंकी, गौरीशंकर सैनी, पवन कुमार वर्मा, जयप्रकाश मिश्रा, अनिल जाखड़, सुशील कुमार वर्मा, गोविंद कुमार, प्रशांत शर्मा, अमित शर्मा, एडवोकेट योगेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel