पिलानी।स्थानीय बिरला सार्वजनिक अस्पताल द्वारा मनाए जा रहे महिला सप्ताह के तहत शनिवार को
आदर्श महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रवासी युवा उद्यमी, आध्यात्मिक मोटिवेटर तथा सामुदायिक व स्वास्थ्य कल्याण निदेशक डॉ. मधुसुदन मनीष मालानी थे। इस मौके पर चिड़ावा में श्रीश्याम सखी दरबार के जरिए महिलाओं और बच्चों को आध्यात्म और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए मुहिम चलाने वाली रेखा संदीप हिम्मतरामका समेत पांच महिलाओं को आदर्श महिला सम्मान—2021 से सम्मानित किया गया। जिसमें गायत्री परिवार के जरिए विश्व कल्याण व समृद्धि का प्रचार प्रसार करने वाली पिलानी की डॉ. मंजू लता खरे व प्रेमलता सोनी, दिव्यांग बच्चों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने वाली चेतना पांडे तथा अपने पिता के निधन के बाद बेटे की तरह पगड़ी रस्म अदा कर लीक से हटकर आदर्श प्रस्तुत करने वाली चिड़ावा की ही दीपशिखा केडिया को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले डॉ. मालानी व प्रबंधक जीआर सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बिरला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मालानी ने कहा कि यह सम्मान इन महिलाओं का नहीं, बल्कि खुद हमारा है। क्योंकि जो समाज में आदर्श प्रस्तुत कर रही है। वो महिलाएं आज उनके प्रांगण में आई और हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि जब तक हम लीक से हटकर काम नहीं करेंगे, समाज में बदलाव नहीं आ सकता। इसके लिए सबसे पहले महिलाओं को सशक्त, समृद्ध और स्वस्थ बनाना जरूरी है। इस दिशा में महिला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आगे भी महिलाओं से जुड़े अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर नर्सिंग अधीक्षक अंजली सिन्हा, नर्सिंग शिक्षिका सुधा शर्मा, अमृतप्रीत कौर, आशा, रोशनलाल सैनी, हरजिंद्र, संदीप हिम्मतरामका, नूतन विकास शर्मा चिड़ावा आदि मौजूद थे। संचालन मनीष शर्मा ने किया।
बेटी बचाओ पर नाटक ने किया भावुक
कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने भ्रूण लिंग जांच करवाकर बेटियों को जन्म से पहले ही मार देने वाले लोगों को बेनकाब करने और इस कुरीति को दूर करने के लिए संदेशप्रद नाटक का मंचन किया। जिसने सभी को भावुक कर दिया। इसके अलावा बेटी बचाओ मुहिम के तहत ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी अपनी छाप छोड़ी। इसी दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के अलावा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। ये सभी प्रदर्शनी नर्सिंग छात्राओं द्वारा बनाई गई। जिसे आगंतुकों ने सराहा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Pilani
Social