नवलगढः 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर द्वारा संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24.03.2021 से 26.03.2021 तक डूण्डलोद में अनेक महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया । जिसमें पोदार काॅलेज नवलगढ के भी एनसीसी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी हासिल किये। इस कैम्प के दौरान एनसीसी कैडेट्स को हथियारों की टेªनिंग, लेआउट ऑफ़ कैम्प, ड्रिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया एवं साथ ही स्वच्छता एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।समाज सुधार कार्यो के लिए उजागर किया। यह कैम्प, कैम्प कमाण्डर कर्नल अरविन्द महर्षि के सानिध्य में हुआ एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डर अरूण कुमार मंशला । सुबेदार मेजर आनरेडीले. अजीत सिंह, ट्रेनिंग जेसीओं सुबेदारराजेन्द्र सिंह, बीएचएम सुखवीर सिंह, लेमहेन्द्रकुमारचेजारा, ले. डाॅ नरेश कुमारवर्मा, ले. कमलेश सैनी, एनसीसी प्रभारी प्रियंका चोधरी एवं सम्पूर्ण 3 राजबटालियन एन सीसीसी कर पीआई स्टाफ की मौजूदगी में सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुआ ।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel