शनिवार, 27 मार्च 2021

पोदार बी.एड.काॅलेज ने जीती बाजी

नवलगढ़ - दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार टी.टी. काॅलेज नवलगढ के प्रशिक्षणार्थियों ने Association of Alliance Club International Year 2020-21 की तरफ से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता- ‘सरस्वती लक्ष्मी से श्रेष्ठ‘ विषय पर बी.एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी दिल राज सिंह ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कर द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया एंव बी.एड. प्रथम वर्ष की प्रशिक्षणार्थी पूजा सैनी ने पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार से पोदार महाविद्यालय के दो प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा  द्वितीय एवं तृत्तीय स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय को चलजयंती पुरस्कार दिया गया।काॅलेज प्राचार्या डाॅ. दुर्गा भोजक एवं स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।श्री एम.डी
. शानभाग (अधिशाषी निदेशक) एवं प्रो. एम.सी. मालू (सचिव) ने भी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।पोदार ट्रस्ट के चैयरमेन श्री कांति कुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वैदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थियों को उत्साह से भाग लेना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली पीढी को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अधिकाधिक प्ररित कर सकें।




Share This