Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चेलासी मंडल में प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ


चैलासी -
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी नेता  राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार जानू, राजेन्द्र भाम्बू,श्री योगेन्द्र  मिश्रा थे । मंजू देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पाहार चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता  कृष्ण कुमार जानू थे अध्यक्षता जगदीश प्रसाद सैनी ने की।तीसरे सत्र में मुख्य वक्ता  श्री राजेन्द्र जी भाम्बू थे अध्यक्ष ता मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी ने की ।अगले सत्रो के मुख्य वक्ता जिला महामंत्री  योगेन्द्र मिश्रा,जिला परिषद सदस्य  बीरबल गोदारा,चेलासी सरपंच  सुभाष  लाम्बा,  महेश जी सैनी,महामंत्री रोहिताश मेघवाल,महामंत्री बाबुलाल सैनी थे।

सैनीनगर में रघुवीर जी महाराज गेस्ट हाउस में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजेन्द्र  शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी  की स्थापना और संगठन के बारे में विस्तृत रूप से बताया।कृष्णजी जानू ने किसान विधेयक के बारे में बताया। उन्होंन कहा वर्तमान परिस्थियो को ध्यान रखकर मोदीजी ने किसान के हित में कार्य किया।श्री राजेन्द्र भाम्बू ने  कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर बोलते हुए कहा कि  राजस्थान की वर्तमान सरकार 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश विकास की किसी योजना की रूपरेखा तक बनाने में असमर्थ है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चालू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने के सिवाय अभी तक इस सरकार ने कोई काम नहीं किया परिणामस्वरूप प्रदेश की कानून व्यवस्था चकनाचूर हो गयी है , अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई । बिजली की रोज बढ़ती दरों ने किसान और आम आदमी की कमर तोड़ दी है । आमजन का भरोसा लगभग उठ गया है । जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों द्वारा भारतीय जनता पार्टी जन-जन को जागृत करते हुए राष्ट्रनिर्माण को सशक्त आधार देने का   सकारात्मक प्रयास कर रही है जो कि निसंदेह सराहनीय कार्य है । मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी  ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती सावित्री देवी,योगेश कुमार,मूलचन्द सैनी,गणपतजी,नरोत्तम लाल,बस्तीराम,प्रकाश सैनी,श्याम सुंदर,विनोद खरबास,मामचन्द माहिच,मक्खन लाल,नथमल कुमावत  सहित मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।