नवलगढ़- विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने मुकुंदगढ़ को बड़ा तोहफा दिया है । नवलगढ़ में उपजिला अस्पताल के बाद अब मुकुंदगढ़ को मिला तोहफा। अपग्रेड हुआ मुकुंदगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। 50बैड का हुआ मुकुंदगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। विधायक डॉ. शर्मा पिछले काफी समय से कर रहे थे प्रयास। बैड की संख्या बढ़ने के साथ ही चिकित्सा कार्मिकों के पद बढ़े । अब मुकुंदगढ़ सीएचसी में पदस्थ होंगे सभी महत्वपूर्ण चिकित्सक
5 कनिष्ठ विशेषज्ञ, 1 वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, 4 चिकित्साधिकारी, दंत रोग विशेषज्ञ, 2वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी, 15 द्वितीय श्रेणी नर्सिंगकर्मी, रेडियोग्राफर, लैब सहायक, दंत रोग सहायक, नेत्र रोग सहायक समेत कई अन्य पद हुए स्वीकृत
मुकुंदगढ़वासियों को अब जरुरत के समय नहीं होना पड़ेगा परेशान । मुकुंदगढ़ में मिलेगी स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं। मुकुंदगढ़ सीएचसी को 50बैड की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक डॉ. राजकुमार का आभार