बुधवार, 19 मई 2021

नवलगढ नागरिक समिति सूरत द्वारा मेडिकल सामग्री प्रदान की गई


नवलगढ़ ।नवलगढ के प्रवासी भामाशाह अपनी माटी का कर्ज़ बखूबी निभा रहे हैं।विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के आग्रह पर नवलगढ नागरिक समिति सूरत द्वारा मेडिकल सामग्री प्रदान की गई थी आज फिर हमारे प्रवासी भाइयों ने पांच बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर 15 रेगुलेटर 1000 सर्जिकल मास्क 50 पीपीई किट उप जिला अस्पताल नवलगढ़ को भेजे हैं मेडिकल सामग्री प्राप्त कर नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया पार्षद अनिल शर्मा एलाइंस इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ राजेंद्र शर्मा रामलाल रोलन ने नागरिक समिति का आभार व्यक्त नवलगढ़ उप जिला अस्पताल प्रभारी सुरेश भास्कर डॉ अशोक चतुर्वेदी डॉ नवल किशोर सैनी ने सामग्री प्राप्त की इस पुनीत कार्य के लिए पालिका अध्यक्ष एवं उपस्थित वरिष्ठ जनों ने नवलगढ़ नागरिक समिति सूरत के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया दूरभाष पर पदाधिकारियों से चर्चा की गई उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे लायक किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग की आवश्यकता हो तो हमें बताएं हम हर तरह से मदद करने को तैयार हैं आने वाले 1 माह तक ऑक्सीजन आपूर्ति समिति के द्वारा की जावेगी।


Share This