Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोरारका फाउण्डेशन की चैयरपर्सन भारती कमल मोरारका के जन्मदिन पर रोपित किये फलदार वृक्ष


नवलगढ़-
मोरारका फाउण्डेशन की चैरपर्सन श्रीमती भारती कमल मोरारका का जन्मदिन आज फाउण्डेशन परिसर मे मनाया गया। कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत एक सँक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भामाशाह कमल मुरारका जी का स्वर्गवास अभी कुछ महीनो पहले हो गया था।   कमल मुरारका जी के निधन के पश्चात् भारती  मुरारका ने अपना दायित्व निभाते हुए कमल मुरारका जी के अधूरे सपनो को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। आज मुरारका फाउंडेशन के परिसर में नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री एवं उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने फलदार वृक्ष रोपित किये और उन्हे नवलगढ़ की जनता की ओर से शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर पवन मुरारका, विनोद देवी, शंकर शर्मा, भूपेश पारीक, विकास चौधरी, चन्द्रपाल सैनी, अशोक, गुलाब, प्रकाश और फाउण्डेशन के क्षेत्रिय प्रबन्धक विजयदीप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।