Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण बनी श्रेष्ठ प्रशिक्षु अधिकारी, मिला गोल्ड मैडल ।


खबर - जितेश सोनी 

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित भरतीय दूतावास में मिली पहली नियुक्ति

चूरू( जितेश सोनी )न्यूज। चूरू की राजगढ़ तहसील के चुबकिया ताल निवासी कर्नल अजय श्योराण की बेटी भारतीय विदेश सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी ऐश्वर्या ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए प्रशिक्षण के दौरान भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।उनकी इस उपलब्धि पर दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहल भीे 2020 बैच की भारतीय विदेश सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी ऐश्वर्या को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में  बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी के लिए डायरेक्टर ट्रॉफी से नवाजा गया था। विदित हो कि इससे पहले भी ऐश्वर्या कई रिकार्ड्स अपने नाम कर चुकी है जिनमे 2014 का मिस क्लीन एंड क्लियर देहली टाइटल,2015 में मिस कैंपस प्रिंसेस देहली,2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट और गत वर्ष 2020 में ऐश्वर्या ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा में अखिल भारतीय स्तर पर 93 वीं रैंक हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम मुल्क भर में रोशन किया था।ऐश्वर्या श्योराण ने ये उपलब्धि बगैर किसी कोचिंग संस्थान के स्वयं के प्रयासों से प्राप्त की है ऐश्वर्या की शानदार सफलता पर चूरू पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शमशाद अली, कृष्ण श्योराण, पूनम श्योराण, वैभव श्योराण व मोहम्मद रिजवान आदि ने खुशी का इजहार किया