Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक राजकुमार बोले- नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम का काम जल्द शुरु हो


विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने ली डीएलबी अधिकारियों की बैठक

जयपुर:- झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाएगा। ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। विधायक डॉ. शर्मा ने बैठक में कहा कि दोनों शहरों में गंदे पानी की निकासी का संकट है। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम लागू होगा। नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 40करोड़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 15करोड़  रुपए की लागत से ड्रेनेज योजना के तहत कार्य होंगे। 

विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ के चारों प्रमुख दरवाजों नानसा गेट, बावड़ी गेट, पोद्दार गेट, मंडी गेट को हैरिटेज रुप में विकसित किया जाएगा। रामदेवरा चौक का सौंदर्यीकरण समेत पार्क विकसित किए जाएंगे। नवलगढ़ में हैरिटेज वाॅक वे बनाया जाएगा। मुकुंदगढ़ शहर में प्रत्येक गली-मोहल्ले को हैरिटेज तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर स्वायत्त शासन प्रमुख सचिव डॉ. भवानीसिंह देथा, निकाय निदेशक दीपक नंदी, यूडीएच प्रोजेक्ट निदेशक कुमारपाल गौतम, चेयरमैन शोएब खत्री, पार्षद अनिल शर्मा ,प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार, हेमंत शर्मा, नवलगढ़ नपा ईओ राकेश रंगा, सीवरेज एक्सईएन अशोक‌ जांगिड़‌ आदि मौजूद रहे।