रविवार, 13 जून 2021

सोटवारा में विधायक डाॅ. राजकुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु अस्पताल व वाटर कूलर प्याऊ का उद्घाटन



जेजूसर में बनेगी सीएचसी, जेजूसर से देलसर व डाबड़ी सड़क का काम जल्द होगा शुरु

मुकुंदगढ़:-विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना काल‌ में अवरुद्ध हुए कार्यों को अब दोगुनी गति से पूरा किया जा रहा है। चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेयजल समेत प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जेजूसर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जल्द ही जेजूसर से डाबड़ी व देलसर तक सड़क बनेगी। गांव-ढाणियों को आपस में जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। विधायक डॉ. राजकुमार रविवार को सोटवारा ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्धाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। अध्यक्षता पंसस मनेष कालेर ने की। सरपंच हीरामणी देवी व राहुल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर आदि मंचस्थ अतिथि रहे। विधायक डॉ. शर्मा ने सोटवारा गौशाला में एक लाख रुपए देने की घोषणा की। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने आभार जताया। इस मौके पर उपसरपंच हरिश्चंद्र सोहू, पूर्व सरपंच नागरमल, गौरीशंकर जांगिड़, कपिल एचरा जेजूसर, सुरेश कुमार तोगड़ा, जेईएन संजेश कुमार, मनीराम जांगिड़, रामेश्वर कालेर, जगदीश कुमावत, सुभाष ढाका, प्रवीण सोहू, महेश कालेर, सत्यवीर सोहू, कुलदीप रणवां, शिवभगवान कालेर, शुभकरण बराड़, हरिसिंह, शिशुपाल सोहू, गंगाधर, रामनिवास, मदन शेखावत, डॉ. हर्षिता, डॉ. बृजेश पूनियां, सीताराम कालेर, राजपाल सोहू, मंजू, सुनीता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके बाद विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने राजकीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन किया। पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने स्वागत किया। साथ ही विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा समेत सभी अतिथियों ने वाटर कूलर प्याऊ का लोकार्पण किया। विधायक डॉ. शर्मा ने भामाशाह सुभाषचंद्र कालेर, राजवीर कालेर को साधुवाद दिया।



Share This