नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘ वृक्ष लगाओं-भविष्य बचाओं ‘‘ के अन्तर्गत पोदार कॉलेज एवं पोदार बीएड कॉलेज के तत्वाधान में पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह , पोदार टीटी कॉलेज उपप्राचार्य डॉ दुर्गा भोजक एवं पोदार कॉलेज के उप प्राचार्य ने पोदार कॉलेज परिसर में पेड लगाए । इस अवसर पर पोदार कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोविड 19 के लॉक-डाउन के कारण परिसर में विद्यार्थी एवं पूर्ण स्टाफ न होने के कारण आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सांकेतिक रूप से कुछ पेड ही लगाये गये है, परन्तु कोविड- 19 की स्थिति सामान्य होने एवं महाविद्यालय खुलने पर इस वर्ष पोदार कॉलेज परिसर एवं पोदार कॉलेज के खेल परिसर में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा वर्षा ऋतु में 1000 पेड लगवाये जायेगें।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि पेड-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए हमें अपने जीवन में अधिकाधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा बनाना चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social