नवलगढ : दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पानाबाई रामनाथ पोदार सी सै स्कूल, का 12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विज्ञान वर्ग में हिमानी जडिया ने 94.80 प्रतिशत , सृष्टि कुमारी शर्मा ने 91.60 प्रतिशत व खुशवंत सैनी ने 90.00 प्रतिशत एवं कला वर्ग में मुस्कान सिक्का ने 84.20 प्रतिशत, जिले सिंह व अंकिता कुमारी ने 82.40 प्रतिशत व आकाश घोडेला ने 80.80 प्रतिशत इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में मोहम्मद ईमरान ने 91.00 प्रतिशतत, विशाल घोडेला ने 80.00 प्रतिशत व कोमल सबल ने 79.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय स्तर पर क्रमष प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया और संस्था का मान बढाया।इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का पोदार ट्रस्ट के कांति कुमार आर पोदार कॉन्प्रेन्स रूम में पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर एवं उपाहार देकर सम्मान किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं पोदार कॉलेज प्राचार्य एवं उपप्राचार्य उपस्थित थे । सभी ने उर्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी प्रतिभावान एवं उतीर्ण विद्यार्थियो एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh