सोमवार, 16 अगस्त 2021

श्री गोपाल व्यायाम शाला में मनाया 75 वा स्वतंत्रता दिवस




नवलगढ़ - हर वर्ष की भांति इस साल भी श्री गोपाल व्यायाम शाला में स्वतंत्रता दिवस हर्षोलास से मनाया गया। मुख्य अतिथि  कैलाश  चोटिया उपाध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ़ ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस मोके पर मुख्यातिथि कैलाश चोटिया ने कहा की आज 75 वर्ष हो गए है देश को आजाद हुए।  हम सभी को देश को और आगे बढ़ाने के लिए म्हणत करनी चाहिए।  वही पूर्व पार्षद प्रकाश गुर्जर ने आजकल हो रही कई घटनाओ पर रोष व्यक्त किया।  आये हुए अतिथियों का पूर्व पार्षद प्रकाश गुर्जर द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर  व्यायामशाला के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This