सोमवार, 16 अगस्त 2021

स्वाधीनता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़


नवलगढ :
जिला प्रशासन झुन्झुनू जिलाधीश महोदय ने दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ को कोविड - 19 की भयावह स्थिति में नवलगढ़ जिला प्रशासन  के आह्वन पर 2.25 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किए तथा जरूरत मंदों को 1000 खाद्यान्न सामग्री किट का वितरण करने के उपलक्ष्य में स्वाधीनता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर जिला प्रशासन  द्वारा प्रशस्ति - पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसे ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम. सी. मालू व डॉ कुलभूषण शर्मा, निदेशक  (एकेडमिक/आईक्यूएसी)ने झुन्झूनू के सार्वजनिक समारोह में सम्मान जनक रूप से प्राप्त किया।

ट्रस्ट के अन्तर्गत सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार महाविद्यालय, पानाबाई रामनाथ पोदार सी. सै. स्कूल, श्रीमती गोदावरी बाई रामदेव पोदार सी. सै. स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), श्रीमती स्नेहलता टाइनी टोडलर स्कूल आदि संस्थान संचालित हैं, जो शैक्षणिक कार्या में संलग्न राजस्थान के अग्रणीय संस्थानों में एक है। जिसका उद्देष्य उत्कृष्ट शिक्षा  एवं विद्यार्थियों का निरन्तर विकास करना है।

झुन्झुनू जिला प्रशासन  द्वारा दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट को सम्मानित किए जाने पर नवलगढ़ की अनेक संस्थानों ने ट्रस्ट के सचिव को बधाइयाँ प्रेषित की। अलायन्स क्लब्स इटरनेशनल  नवलगढ़, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच सांस्कृतिक मंच संदर्ष, साहित्यिक मंच चेतना, सामाजिक वं साहित्यिक मंच जागरण, एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों ने बधाइयाँ प्रेषित की। नवलगढ़ के गणमान्य नागरिकों में श्री कैलाश  चोटिया, श्री विष्णुकान्त रूंथला, श्री रवीन्द्र पुरोहित, श्री सुशिल  कुमार मील, योगेन्द्र मिश्रा, डॉ. गणेश  गुप्ता एवं श्री मोहनलाल सैनी आदि ने बधाइयाँ प्रेषित की।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कान्तिकुमार पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने जिला प्रषासन व नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।



Share This