Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एस.एन. पी.जी. महिला महाविद्यालय, एस.एन. गर्ल्स बी.एड़. कॉलेज व एस.एन. सी. सै. स्कूल, नवलगढ़ के प्रांगण में ‘‘स्वतंत्रता दिवस मनाया गया’’

नवलगढ़- एस.एन. पी.जी. महिला महाविद्यालय, एस.एन. गर्ल्स बी.एड़. कॉलेज व एस.एन. सी. सै. स्कूल, नवलगढ़ के प्रांगण में 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय की एन.एस.एस. की दोनो इकाईयों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर तीनो संस्थाओं के समस्त स्टॉफ उपस्थित था। इस कार्यक्रम के पश्चात तीनों संस्थाओं के प्रांगण में श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेंटी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तथा अन्य स्टॉफ वन्दना शर्मा,  कपिल कुमार,  सुनिल सैनी,  गोविन्दराम मिश्रा आदि ने वृहद् पौधारोपण के अंतर्गत कुल 20 पौधे लगाये। तथा एस.एन. सी. सै. स्कूल के 12वीं व 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2021 में टॉपर्स आये छात्र- छात्राओं का सम्मान किया।