Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने 32 मेडल जीते


नवलगढ़
-पोदार कॉलेज, नवलगढ़ के एन.सी.सी. कैडेट्स ने एन.सी.सी. कैम्प में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में 32 मेडल जीते। सीकर में आयोजित 3 राज बटालियन एन.सी.सी. यूनिट के दस दिवसीय वार्षिक षिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। विविध प्रतियोगिताओें में पोदार कॉलेज नवलगढ़ के एन.सी.सी. कैडेट्स ने 16 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक, एक कॉस्य पदक जीता और एन.सी.सी. अधिकारी ले. कमलेष कुमार को उत्कृष्ट कार्यों के उपलक्ष्य में गोल्ड मेडल प्रदान सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेट कर्नल अरविन्द ऋषि, कैप्टेन अजीत सिंह, बी.एस.एफ. फारूख अहमद, सी.एस.एफ. श्री सुरेन्द्र सिंह, हवलदार श्री सुरेन्द्र कुमार, हवलदार विजय सिंह, ले. सरदार मल, ले. कमलेश  कुमार, एन.ओ. ज्योति, गुड्डी प्रियंका, सी.टी.ओ. साँवरमल एवं 3 राज बटालियन के समस्त कर्मचारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे । पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी  निदेशक  एवं पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कान्ति कुमार आर. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, ने महाविद्यालय के एन.सी.सी. के सभी कैडेट्सं को बधाइयाँ व शुभकामनाएँ प्रेषित की ।