मंगलवार, 10 अगस्त 2021

‘‘नवलगढ़ गौरव ऑनलाइन क्विज 11 अगस्त को 11 बजे’’

नवलगढ़। स्थानीय पोदार महाविद्यालय द्वारा ‘‘नवलगढ़ गौरव’’ ऑनलाइन क्विज का आयोजन आज 11 बजे प्रातः किया जायेगा। प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा एवं अकादमिक रूचि विकसित करने के उदेश्य से महाविद्यालय द्वारा ‘‘नवलगढ़ गौरव’’ ऑनलाइन क्विज का आयोजन बुधवार 11 बजे प्रातः किया जायेगा। क्विज में भाग लेने के लिए संभागी महाविद्यालय का वेबसाइट पोदार कॉलेज डॉटकॉम पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्विज में 80ः या अधिक अंक लाने वाले सभागियों में से कुल 9 संभागियो को ‘‘नवलगढ़ गौरव’’ उपाधि से सम्मानित किया जायेगा तथा 60ः या अधिक अंक प्राप्त करने वाले संभागियों को व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण निखार निशुल्क प्रदान किया जायेगा। जब कि 70ः या अधिक अंक लाने पर किषोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की तैयारी निशुल्क करवायी जायेगी। महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा क्विज में भाग लेने वाले सभी संभागियों को उनकी शैक्षणिक गतिविधि में रूचि रखने के कारण महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क में 10 प्रतिषत की छूट दी जायेगी।

क्विज में भाग लेने हेतू संभागी महाविद्यालय की वेबसाइट पोदार कॉलेज डॉटकॉम का अवलोकन करें।







Share This