नवलगढ-वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय भारद्वाज व सरक्षक अनिल कुमार शर्मा का रविवार को झुंझुनूं जाते समय डूंडलोद फाटक के पास सम्राट होटल पर ज्ञान प्रकाश महण वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के नेतृत्व में माल्यार्पण व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किये है कांग्रेस सरकार पिछली भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर चला रही है, वो भी धरातल पर नही है, किसान कर्ज माफी का वादा भूल गयी। भाजपा 2023 में सत्ता में आएगी और माननीया वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेगी ओर राजस्थान के चहुमुंखी विकास के नए पंख लगेंगे।
बंसीधर सिंगोदिया प्रदेश मंत्री वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच ने आये हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महीपाल बलौदा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्यारेलाल वर्मा, श्याम सुंदर सैनी, बिरजू सिंह महण, आलोक सैनी, विशाल जांगिड़, अशोक मील, राजेश तेतरवाल, टिंकू सिंगोदिया, अमित जाखड़, श्रीचंद सैनी,रामकुमार सैनी, कमलेश महण, संदीप महण, किशन सैनी, इंद्राज रेपसवाल, मनोज कुमार सैनी, सुभाष ख्यालिया, दिनेश डाबड़ी बलौदा,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।