नवलगढ. सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज नवलगढ. में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र 23192 के समन्वयक डॉ. विक्रम सिंह जाखड. ने बताया कि इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली ने कोरोना के कारण इग्नू द्वारा संचालित सभी रोजगारोन्मुखी स्नातक, स्नातकोतर डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में सत्र जुलाई 2021 के लिए नये प्रवेश व पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर 2021 कर दी है। नौकरी या काम धंधा करने वाले व नियमित पढ़ाई नही कर सकने वाले विद्यार्थी भी इग्नू में प्रवेश लेकर रोजगारोन्मुखी डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स घर बैठे कर सकते है। इग्नू एस.सी. व एस.टी. के विद्यार्थियों को बी.ए, बी.एस.सी, बी.कॉम., सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कार्यक्रमों में निःशुल्क ऑनलाइन प्रवेश दे रहा है। जो विद्यार्थी इग्नू में नये प्रवेश व पुनः प्रवेश लेने से वंचित रह गये है वे इग्नू अध्ययन केन्द्र 23192, सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ़ से सम्पर्क कर ऑनलाइन प्रवेश लेने की जानकारी लेकर प्रवेश ले सकते है।
कोरोना के कारण फिर बढ़ी इग्नू के प्रवेश फॉर्मों की तिथि
Published: 9/04/2021 05:45:00 pm
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh