नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा सचांलित संस्था पोदार कॉलेज के डॉ. रामनाथ आ. पोदार सभागार में डॉ. के.बी. शर्मा, अकादमिक/IQAC निदेशक के मुख्य आतिथ्य व डॉ. विनोद सैनी, उप-प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सेवा भाव की भूमिका अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
उपप्राचार्य अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चरित्र का निर्वाह करते हुए स्वयं को पहचानने तथा राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के प्रभारी प्रो. शान्तिलाल जोषी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की व आयोजन का संचालन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की प्रभारी प्रो. सुमन सैनी ने अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कान्तिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर प्रथम एवं द्वितीय इकाई के विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।