दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ के सचिव प्रो. एम. सी. मालू की अध्यक्षता मे, एच. डी. एफ. सी. बैंक के मैनेजर श्री सम्पत शर्मा के मुख्य आथित्य मे व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह के संयोजन में यह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ |
प्रो. एम.सी. मालू ने स्वागत उद्दबोधन मे कहा कि पोदार शिक्षण संस्थान का लक्ष्य उत्कृष्ट कार्यो को कर समाज हित मे ही अपने प्रयत्नों को सार्थक करने का रहता है | शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने एच. डी. एफ. सी. बैंक के अधिकारियों का स्वागत किया |
डॉ. उप-प्राचार्य ने बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सम्मान के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है |
एच. डी. एफ. सी. बैंक, नवलगढ़ द्वारा पोदार शिक्षण संस्थानों के डॉ. विनोद कुमार सैनी, डॉ. विवेक कुमार जैन,प्रो. चेतन दाधीच, प्रो. विद्याधर शर्मा, डॉ. दाऊलाल बोहरा, प्रो. श्यामा डीडवानिया, प्रो. शांतिलाल जोशी, प्रो. राकेश महला, डॉ. संजय सैनी, डॉ. अनिल शर्मा (बी. एड.), प्रो. नरेन्द्र महला, प्रो. महिपाल सिंह, प्रो. उज्ज्वला कंसल, श्रीमती नीतू सोनी , श्रीमती रेजुला देवासी, श्रीमती सुमनलता जोशी, श्रीमती कविता सोनी, मिस प्रेमलता एवं टीम, श्री विकास जांगिड, श्री हर्षवर्धन मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया |
पोदार कॉलेज, नवलगढ़ के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया |
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैनश्री कान्तिकुमार आर. पोदार, उपाध्यक्ष श्री राजीव के. पोदार और ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का चिन्तन, संस्थान की प्रगति और सामाजिक हित का ही रहता है | उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की |