बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

महाराजा अजमीढ़ की जयंती मनाई, हुई महाआरती, छप्पन भोग का प्रसाद किया वितरित


खबर - पंकज पोरवाल 

-: स्वर्णकार महिला मण्डल की ओर से हुए भजन कीर्तन पर झूमी महिलाएं

भीलवाड़ा।स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय महोत्सव के तहत बुधवार को रूप चतुभुर्ज भगवान के मंदिर में महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई। दोपहर में श्री रूप चतुर्भुज नाथ की महाआरती एवं छप्पन भोग का प्रसाद का वितरण किया गया। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नगर मंत्री दिलीप सोनी ने बताया कि इससे पूर्व बीती शाम श्री रूप जी महाराज मंदिर प्रांगण में  प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार एंड पार्टी की ओर से सुंदरकांड पाठ व रात्रि में शरद पुर्णिमा के उपलक्ष में खीर का प्रसाद वितरित किया गया।  सभी कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजित हुए। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष गोपाललाल टांक ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन रतनलाल कड़ेल, लादू लाल डसानिया, विष्णु बेनाथिया, मिठू लाल जंगवाल, माधवलाल डसानिया, कैलाश बेनाथिया, जसवंत सीकड़, बालू लाल डसानिया, रोशनलाल सीकड़, शंभूदयाल कड़ेल, कैलाश चंद्र डसानिया,  अरुण डसानिया, मन्नालाल भरावा, बहादुर लाल सोनी,  गौरीशंकर ददोलिया, हीरालाल डसानिया, बालकृष्ण जंगवाल, रघुनाथ बुवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष कंवरलाल खजवानिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया। स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय महोत्सव के तहत बुधवार शाम स्वर्णकार महिला मण्डल की ओर से भजन कीर्तन भी हुए। मण्डल की अध्यक्ष लता सोनालिया ने बताया की महिलाओं ने एक से बढ़कर भजन पेश कर माहौल को धर्ममय कर दिया। मंत्री पिंकी डसानिया एवं कोषाध्यक्ष इंदिरा कुलथिया ने बताया कि कार्यक्रम में मण्डल संरक्षक प्रेमलता सोनी, अन्नू सोनी, संगीता सोनी, पदमा सोनी, पूनम सोनी, रेखा बिछी, गंगा सोनी, बिंदु गोगड़, ज्योति सोनी, शकुंतला सोनी, सपना सोनी, कमला सोनी, पूजा सोनी, सीता सोनी,  चंदा सोनी, राधा सोनी, विमला सोनी, संतोष सोनी, सरोज देवी सोनी, विमला सोनी, राजेश्वरी सोनी, अलका सोनी, पुष्पा सोनी, सीमा सोनी, रेणुका सोनी, रानी सोनी आदि मौजूद थे।


Share This