Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने प्रशासन गांव संग कैंप को लगाया एक्सेलरैटर



कहा- सर्वाधिक पट्टे वितरित करने वाली ग्राम पंचायत को विधायक कोष से 5 लाख

रास्ते के विवाद आपसी समझौते से सुलझाने की अपील करी

नवलगढ़/झुंझुनूं, 6 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण करने के लिए जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नवलगढ़ पंचायत समिति की जेजूसर ग्राम पंचायत मे चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होकर पट्टे वितरित किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा से कहा कि वे अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत पट्टे का लक्ष्य पूरा करने वाली ग्राम पंचायत को 51 हजार रुपए की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान करें। जिस पर राजकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक पट्टे वितरित करने वाली ग्राम पंचायत को वे अतिरिक्त 5 लाख रुपए विधायक कोष से देंगे। उन्होंने कहा कि लोग अपने रास्ते के विवाद पुलिस-कोर्ट-कचहरी की बजाय आपस में मिल बैठकर सुलझाएं। उन्होंने आपसी समझौते से सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए राजस्थानी भाषा मे कहका कि- “झको आदमी रास्तो खोलगो, बींको रास्तो भगवान खोलगो”। उपस्थित आमजन ने भी उनकी इस पहल का स्वागत किया। गौरतलब है कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की इस घोषणा से जनप्रतिनिधियों मे भी पट्टे बनवाने के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी, जिससे आमजन को लाभ पहुंचेगा। इससे पहले उन्होंने जेजूसर में उनके द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। शिविर में शर्मा ने प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मांग रखी कि ग्राम पंचायतों मे बने पट्टे का सब रजिस्ट्रार से रजिस्टर्ड भी शिविर के दौरान ही किया जाए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा ने भी विकास कार्यों का विवरण दिया। 

प्रभारी मंत्री ने की शर्मा की तारीफ

प्रभारी मत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अपने भाषण में विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार 3 बार चुनाव जीतना इनकी लोकप्रियता का सूचक है। ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चहेते विधायक हैं।