पंकज पोरवाल
-: शीला कंवर ने अपनी मधुर वाणी में दी भजनों की प्रस्तुति, कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया प्रेरित
भीलवाड़ा। शहर के आरके आरसी व्यास माहेश्वरी भवन में आरके आरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अन्नकुट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान छप्पन भोग एवं भजनों का कार्यक्रम अध्यक्ष इंदिरा हेड़ा व सचिव चेतना जागेटिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भजन कीर्तन और आरती के बाद अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण किया गया। प्रचार मंत्री मीनू झंवर ने बताया कि इस अवसर पर लड्डू गोपाल का 56 प्रकार के भोग लगाकर आकर्षक श्रृंगार कर शानदार झांकी सजाई गई। शीला कंवर ने अपनी मधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। कार्यक्रम संयोजिका पूनम डाड, शिखा समदानी व दीपशिखा शारदा ने संपूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से नियोजित किया। सचिव चेतना जागेटिया ने बताया कि पश्चिमांचल उपाध्यक्ष ममता मोदानी, राष्ट्रीय प्रभारी शिखा भदादा, प्रदेश सचिव अनीला अजमेरा, जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा, नगर अध्यक्ष भारती बाहेती, नगर मंत्री रीना डाड ने आतिथ्य स्वीकार कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। जागेटिया ने बताया कि वर्तमान में चल रही कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान के लिए सभी को प्रेरित किया। मंडल की स्नेहलता तोषनीवाल, रंजना बिड़ला, सुशीला अजमेरा, सुनीता बिड़ला, सुनीता काबरा, मंजुला मंत्री, सुनीता नारानीवाल, सुमित्रा दरगड, सीमा बिड़ला, मितीका लड्ढा, रेणु समदानी, कल्पना सोनी, सुमन दरगड, मधु बिड़ला, आशा दरगड, सविता शारदा, विनीता नुवाल आदि सदस्याएं उपस्थित थीं।