शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

पांच डीजे और उनके बीच साफा पहनकर ट्रेक्टर चलाते मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा


नवलड़ी -प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नवलड़ी में शिविर आयोजित ,मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में सुने आमजन के अभाव-अभियोग ,विभागवार संबंधित अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश ,डीजे के साथ युवाओं ने निकाली बाइक रैली  ,ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया डॉ. राजकुमार का अभिनंदन ,डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण ,मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार ने कहा, "2करोड़ रुपए की लागत से सुनारिया कुएं से चेलासी रोड होते हुए नवलड़ी तक बनेगी सड़क" "नवलड़ी में जल्द खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र""मेरा धर्म है जनता की सेवा करना" ,"विकास कार्यों में आमजन का सकारात्मक सहयोग जरुरी" "हर विद्यार्थी को अंग्रेज़ी शिक्षा देने के उद्देश्य से नवलड़ी को दी अंग्रेजी माध्यम स्कूल" "रोहिड़ा की ढाणी में 38लाख रुपए की लागत से बनेगा राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र""अगले सत्र से नवलड़ी में खुलेगा विज्ञान संकाय" "नवलड़ी ग्राम पंचायत में विधायक कोष से 10 हाईमास्क लाईट लगाई जाएंगी"  "धर्माणा से एमन की ढाणी तक ब नेगी डामर सड़क""चोबदारों की ढाणी से जेम्स स्कूल होकर नवलड़ी तक जल्द होगा सड़क निर्माण""नवलड़ी में बनेगा राजकीय पशु अस्पताल""सूरताराम की ढाणी में बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र""नवलड़ी में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेगी, स्टाफ की भी नियुक्ति होगी""खीचड़ो की ढाणी की श्मशान भूमि में बनेगी सड़क"कार्यक्रम से पहले स्कूल के भामाशाह रामेश्वरलाल व मूलाराम की प्रतिमाओं को किया नमनडॉ. राजकुमार शर्मा ने बेटी बचाओ अभियान के तहत नव प्रसूताओं का किया सम्मान, नवजातों के साथ केक काटा, टैडी वियर दिए ,शिविर में करीब 2दर्जन भूखंड पट्टे हुए वितरित ,इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा,  एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, सरपंच सजना देवी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पूर्व प्रधान विंग कमांडर एसएन सूरा, ओमप्रकाश कैरु, श्रवण निवाई, गोवर्धन मीणा, सीडीपीओ इंदिरा सूरा, विश्वनाथ जांगिड़, लच्छुराम मीणा, विद्याधर खीचड़, प्यारेलाल रणवां, मुमताज खां, राजेश कुमार, अनिल शर्मा, धर्मपाल जांगिड़, संदीप जांगिड़, विकास रणवां, बजरंगलाल कुल्हरी, बलवीर रणवां, नवाब खां, महेश नारनोलिया, गंगाधर सैनी, गोपीराम नारनोलिया, दयाशंकर सैनी, सीताराम सैनी, योगेश मीणा, मुरली मनोहर सैनी, सज्जन, विजेंद्र नारनोलिया, मक्खनलाल, रामचंद्र मीणा, कुंदन रणवां, कैलाश जांगिड़, ओमप्रकाश मीणा समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व गणमान्यजन रहे मौजूद


Share This