Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया बाल दिवस।





नवलगढः
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार जीपीएस एवं पोदार एसकेपी टायनी टोडलर बैरी में बाल दिवस एवं पिंक डे मनाया गया। इस अवसर पर पोदार हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा, पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री जीन सीके, पोदार टायनी टोडलर प्राचार्य श्रीमती सुमनलता, पोदार जीपीएस एसकेपी टायनी टोडलर , बैरी प्राचार्य श्रीमती रेजुला देवासी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश  डाला।इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतियां पेष कर चाचा नेहरू को याद किया।