गुरुवार, 25 नवंबर 2021

डी.पी.एस. डूण्डलोद ऐथेलेटिक्स में रही चैम्पियन


डूण्डलोद
। माता श्रवणी देवी इन्टरनेशनल स्कूल, सिंघाना में आयोजित कि हुई 65वीं जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशीप अपने नाम की। 

दिनांक 22 से 25 नवम्बर तक आयोजित हुई 14 वर्षीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यार्थी अनिल, कार्तिक, लोकश व कुनाल ने 4× 100 मीटर रीले में गोल्ड मेडल जीता, वहीं छात्र अनिल कुमार ने 100 मीटर व 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान, 200 मीटर रेस में द्वितीय स्थान तथा छात्रा भुमिका ने 200 मीटर रेस में तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

प्रतियोगिता में छात्र अनिल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड तथा 1 सील्वर मेडल अपने नाम किया। 

   

विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर सचिव बी.एल रणवां व प्राचार्य जी. प्रकाश ने बधाई दी व राज्य स्तऱ पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनांए दी।


Share This